Google

Mod apps kya hote hain? What is Mod Apps? Mod app_hacked app_unlocked app apk_cracked apps

दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि Mod apps क्या होते हैं ? और क्या Mod apps को use करना चाहिए ? और अगर आप Mod apps के बारे में कोई जरूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो यह post आपके लिए है।

इस post में आप जानने वाले हैं कि Mod apps क्या होते हैं Mod app k Advantages and disadvantages kya hain ?

Mod apps kya hote hain?



जब भी किसी original app or paid app में changes या modification करके उस app में किसी feature में changes करके features को add or remove किया जाता है या unaccessible features को access कराया जाता है तो उसे Mod app कहते हैं, Mod apps को Modified version app, Mod apk, Unlocked apk, Cracked apps or Hacked apps भी कहा जाता है। 



Example


Photo editing apps(Photoshop, Pixellab) or video editing apps(Kinemaster, Power Director, Filmora) जो की paid हैं और जिनमे आपको कुछ features limited होते हैं और कुछ Premium(VIP) features use करने के लिए आपको वह app buy करना होता है। 


Mod apps जिनमे आप Premium(VIP) features को use free में use कर सकते हैं।


Advantages of Mod apps


  • Mod apps को use करने से सबसे बड़ा benifit यह है कि आप
  • Premium or paid features को free में use कर सकते हैं।
  • ज्यादातर Mod apps ads free होते हैं इसमें ads show नही होते हैं।


  • अगर आप Mod game Download कर use करते हैं तो आप अपने game में cheats use कर सकते हैं जैसे कि unlimited coins  unlocked levels, unlocked character, unlimited health, unlimited guns, unlimited boosters etc.


Disadvantages of Mod apps


  • Mod apps के crash होने के chances ज्यादा होते हैं। 
  • अगर Mod app ठीक से modify नही की गयी है तो app sabhi phones में ठीक के work नहीं करते है।
  • कुछ Mod apps और Mod games internet connection पर ठीक से work नहीं करते हैं।
  • Mod apps कभी - कभी सभी phones में support नहीं करते  इसलिए सभी phones में install नहीं होते है।


  • Mod apps के लिए updates नही आते हैं तो आप apps के new update features को use नहीं कर सकते हैं।
  • अगर आप Mod apps को update करते हैं तो उस app के mod features remove हो जाते हैं।
  • Mod apps के द्वारा phone से data चोरी हो सकता हैं।


क्या Mod apps use करना सही है?


दोस्तों Mod apps को use करना बिल्कुल भी सही नहीं हैं, Mod apps को use करना risky है इसके लिये आप Mod apps के disadvantages को पढ़ सकते हैं।


Solution

  • अगर अपको किसी paid app के सभी features को use करना है तो आप उसे app को buy कर लीजिये।
  • लेकिन अगर आप paid apps को buy करने के लिए pay नहीं कर सकते हैं तो उस app का कोई alternative app use कर सकते हैं जिसमे आपको same features मिल रहे है। internet पर millions of apps available हैं।
  • अगर आपको Mod apps के disadvantages की परवाह नही हैं तो Mod apps को use कर सकते हैं।

How to Modify Android Apps Hindi




Conclusion


दोस्तों इस post में आपने जाना कि Mod apps kya hote hain, Mod apps k Advantages or Disadvantages, और  kya Mod apps, Mod games को use करना सही है या नहीं।

अगर आपको post useful लगी हो तो इस post Share जरूर करें।

अगर आपको इसी तरह के new or informative post पढ़ना पसंद है तो आप हमारी website AkTipsHindi को notification bell के द्वारा Subscribe कर लीजिये जिससे जब भी हम new post upload करेंगे तो आपको notification मिल जाएगा।
 
AkTipsHindi website को visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Post a Comment

Previous Post Next Post