दोस्तों अगर आप एक blogger बनना चाहते हैं या आपने अभी-अभी blogging start किया है तो यह post आपके लिए helpful होने वाला है क्योंकि इस post में हम आपको 5 best blogging applications के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने blog post को phone पर तैयार कर सकते हैं और blog को manage भी कर सकते हैं।
Blogger app
यह app blog लिखने के लिए best है यह app blogger का official app है आप इसकी मदद से अपने phone से blog post लिखकर तैयार कर सकते हैं और उन्हें upload भी कर सकते हैं साथ ही साथ आपको इसमें blog post को manage करने के भी options मिल जाते हैं।
Blogger Pro
यह app blogger app के जैसा ही है लेकिन इसमें आपको blogger app से कई ज्यादा features मिल जाते हैं
इसमें आपको कुछ new features( text formatting, link add, text alignment, image alignment, bullet list, numbered list, statistics, pages, comments manage ) मिल जाते हैं जो कि आपको blogger app में देखने को नहीं मिलेंगे।
इन features की मदद से आप एक complete blog post तैयार कर सकते हैं और manage कर सकते हैं।
Photozip light
अगर आप अपने blog post में images का use करते हैं तो इस app की मदद से आप अपने blog के images को के साइज को compress कर सकते हो जिससे कि आपके blog posts तेजी से load होने में मदद होगी।
PixelLab
अगर आप अपने ब्लॉग में thumbnail या photo edit करके use करना चाहते हो तो यह आपके लिए उपयोगी है इस app की मदद से आप thumbnail बना सकते हैं।
इसमें आपको text formatting, styles, photo editing के कई सारे features मिल जाते हैं जो आपको अच्छी photo editing के लिए मदद करते हैं।
Google Keep
इस app की मदद से आप blog post को लिखकर draft में या note में save कर सकते हैं और बाद में इसे edit भी कर सकते हैं।
अगर आपके पास computer या laptop है तो आप इस app का use करके अपने note को computer के साथ sync कर सकते हो जिससे कि आपके सभी notes computer से mobile में और mobile से computer में transfer हो जाएंगे तो यह app आपका काफी time बचा सकता है।
Conclusion
अगर आप को हमारी यह पोस्ट blogger के लिए 5 most useful apps कैसी लगी आप हमें like or comment करके बता सकते हैं और अगर आपको हमारी यह post अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें जो blogger बनना चाहते हैं या जिन्होंने blogging अभी अभी start किया है।
अगर आपको AkTipsHindi website की सभी latest posts चाहिए तो आप notification bell के द्वारा AkTipsHindi website को Free में Subscribe कर सकते हैं।
AkTipsHindi website को visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
आपके लिए हम Google Ads Course लेकर आए है वो भी हिन्दी में अगर आपको English मे Google Ads Course सीखने मे दिक्कत है तो आप यहाँ से Google Ads Course in Hindi को पूरा पढ़ सकते है। और अच्छे से सीख सकते है। तो आज हम आपको Introduction to Google Ads के बारे मे बात करेंगे। जिससे आपको एक बेसिक जानकारी हो जाए की आखिर Google Ads है क्या। यहाँ हम जानेंगे की Google ads क्या है? Introduction to Google Ads in Hindi Google Ads Course Part -1 गूगल विज्ञापन
ReplyDeletePost a Comment