दोस्तों अगर आप भी किसी भी programming languages को कम time में सीखना चाहते हैं तो यह post आपके लिए है, हो सकता है कि आप present में किसी programming language कुछ सीख रहे हैं या फिर कोई new programming language सीखना चाहते हैं।
इस post में आज आप new techniques, tips या कहें tricks के बारे में जानने वाले हैं जिनकी मदद से आप किसी भी programming languages को कम time में सीख सकते हैं।
1. Read and collect information
दोस्तों किसी भी programming language को सीखने से पहले आपको उस programming languages के बारे में जितना ज्यादा हो सके पढ़ना चाहिए और information collect करना चाहिए ताकि आप program में write करते समय ग़लतियां कम होंगीं।
जैसे कि अगर हम यहां पर Java programming language को सीखना शुरू कर रहे हैं तो सबसे पहले हमें Java programming language के बारे में पढ़ना चाहिए और जितनी जरूरी जानकारी हम collect कर सकते हैं करना चाहिए जिससे गलतियां कम होंगीं।
2. Make notes
नोट्स जरूर बनाएं और notes में most important और basic information को add जरूर करें।
3. Complete Basic
आप जो भी programming languages सीख रहे हैं programming language के Basic concept को अच्छे से complete कर लो जब आपके Basic concept clear होते हैं तो आप basic programs को आसानी से code कर सकते हैं और तब आपको advance level की तरफ जाने में आसानी होगी।
4. Think & Visualizes Code
जब आपके basic concept clear हो चुके हैं तो अब आपको कुछ new और creative code करने की जरूरत है और कुछ new creative code लिखने के लिए आपको अपने दिमाग में code और code के output को visualize (imagine) करने की जरूरत है इससे आपको नए code(program) को लिखने में आसानी होगी और आप खुद का program तैयार कर सकते हैं जो कि सबसे अलग होगा।
5. Implement code
जब आप code को plan कर लेते हैं तो अब आपको ज्यादा thinking करने की जरूरत नहीं है आपको उस कोड को implement करना चाहिए अगर उस code में कोई errors आता है तो आपको उसे solve करना होगा और जब आप errors को solve करते जाते हैं तो आपको पता लगता चाहता है कि आप कहां गलती कर रहे थे और कहां गलती नहीं करनी चाहिए।
अगर आपको किसी भी programming language के new concept और topics को समझना है तो आप उसे अपने program में implement करके आसानी से समझ सकते हैं।
6. Use a cheat sheet
Cheat sheet basically एक chart होता है जिसमें आपको basic और essential concept जो कि program को लिखने और बेहतर करने में जरूरी होते हैं वह आपको short में मिल जाते हैं अगर आप programming language को सीखने के लिए cheat sheet का use करते हैं तो आप अपना time बचा सकते हैं।
7. Learn from errors
दोस्तों अभी आप beginning phase में हैं तो program में errors होना normal है लेकिन आपको यह errors को solve करना होगा, देखना होगा कहां गलती की है और उसे solve करना होगा आप जितने ज्यादा errors को solve करते जाएंगे आगे error के आने के chance उतने ही कम होते जाएंगे।
आप जितने ज्यादा errors को solve करते जाएंगे उतनी ही आपकी programming skills improve होती जायेंगी।
Mistakes are proof that you are trying.
8. Slow type (Be patient)
Code को write करते समय आपको slow टाइप करना है ऐसा इसलिए क्योंकि आप coding कर रहे हैं program write कर रहे हैं आप typing नहीं कर रहे हैं आपको thinking की जरूरत है logic लगाने की जरूरत है और अपने को code पर focus रहना है।
अगर आप जल्दी-जल्दी टाइप करेंगे तो आपके code में error आने के chance ज्यादा है और इससे आपको सीखने में time लगेगा और आपका जो focus है वह वह programming पर कम होता जाएगा और typing की स्पीड पर ज्यादा जाएगा इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप coding कर रहे हैं ना की typing.
9. Use the Best Code editor
अगर आपको अपनी programming code लिखने की time को productive बनाना है तो आपको एक उस language के related best code editor use करते हैं तो आप program easly write कर पाएंगे।
जैसे कि web development अगर आप सीख रहे हैं तो यहां पर आप sublime text editor, या Notepad++ का use कर सकते हैं इसमें आपको HTML, CSS, JavaScript, C, C++ आदि सभी language का support मिल जाता है।
For Computer
For Android Phone
10. Practice daily(very most imp)
आपने यह तो सुना ही होगा "practice makes perfect" तो दोस्तों आपको यहां पर अपनी coding की practice को daily continue करना होगा और जितने ज्यादा practice करते जाएंगे उतना ही आप नई चीजों के बारे में जानेंगे साथ में आप और भी better होते जाएंगे आपको पिछले 9 points को follow करें या ना करें लेकिन अगर आप daily practice करते हैं तो आप भी किसी भी programming language को कम time में सीख सकते हैं।
"Knowledge is of no value unless you put it into practice."
Related
Conclusion
दोस्तों इस post में आपने जाना किसी भी programming language जल्दी कैसे सीखें, i hope इस post से आपको कुछ नया जरूर सीखने को मिला होगा।
अगर आपको हमारी अच्छी लगी तो आप हमें like और comment करके बता सकते हैं।
दोस्तों अगर अपने हमारी website Aktipshindi को Subscribe नहीं किया है तो notification bell के द्वारा Subscribe कर लीजिये जिससे जब भी हम new post upload करेंगे तो आपको notification मिल जाएगा।
Aktipshindi website को visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Post a Comment