दोस्तों अगर आप computer science student हैं या आप computer science में कोई course कर रहे हैं जैसे कि B.tech, BCA और अगर आप programing language सीखना चाहते हैं या सीख रहे हैं तो यह post आपके लिए helpful होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं 5 ऐसी website's के बारे में, जिनसे आप अपनी programming language की skills को बेहतर कर सकते है। साथ ही साथ आपको इन website's पर computer science और इससे संबंधित courses के बारे में जरूरी जानकारी भी मिल जाएगी, जो किया आपके लिए useful होगी।
1. W3Schools
W3Schools एक web developer site है, web development के लिए यह w3schools website काफी popular है क्योकि इस website की language और interface काफी आसान है जिसकी मदद से आप आसानी से code को समझ सकते हैं। इसे लगभग सभी colleges use करते हैं जहां पर web development, web designing सिखाया जाता है।
W3Schools में आपको web development में use होने वाली languages (HTML, CSS, JavaScript, PHP, SQL, Python, jQuery, Java, C ++, C #, React, XML, W3.CSS, और bootstrap) को आसानी से सीख सकते हैं।
2. Freecodecamp(Free)
Web development के लिए Freecodecamp इन्टरनेट पर सबसे best website है। इस वेबसाइट में आपको web development HTML, CSS (Flexbox, Bootstrap, Sass, and Grid) and Javascript, (Jquery, React) से रिलेटेड सभी टॉपिक्स मिल जाते हैं।
इसके साथ-साथ आपको इसमें Trending Guides and tutorials भी मिल जाते हैं।
Web development tutorials,
Frameworks tutorials,
Web Developer Roadmap,
WordPress Tutorial,
Programming language's Tutorial,
Git Tutorial,
Linux tutorials, Linux Command Line Guide,
How to Set Up SSH Keys
इस website से आपको code सीखने के साथ-साथ आप projects भी बना सकते हैं और certificate भी ले सकते हैं।
3. Udemy(Paid)
Udemy online learning के लिए best platform या कहे website है आपको udemy पर लगभग सभी प्रकार के courses मिल जाते हैं लेकिन आपको इसमें Web Development, Mobile Apps(Android), Game Development, Data & Analytics, Graphic Design, IT Certification के बारे में भी आपके कई courses और data available है।
इस website की मदद से आप किसी course complete कर लेते हैं तो आपको certificate भी provide कराया जाता है। तो दोस्तों अगर आप किसी subject or field में Certification चाहते है तो इस website को जरूर visit करें।
4. Coursera(Free)
Udemy की तरह Coursera भी एक popular online learning platform है इस website के सभी courses free हैं लेकिन कुछ assignment और projects के लिए आपको pay करने की जरूरत पड़ सकती है।
Coursera एक best platform या कहें website है उन लोगों के लिए जो लोग अपनी programing skills को बेहतर करना चाहते है।
5. HtmlDog(free)
HTML dog यह website Web development की 3 programing language's HTML, CSS, JavaScript के core concepts को पर focus करती है।
इसमें आपको सीखने के लिए beginner, intermediate और advance level मिल जाते हैं जहां पर आप अपनी क्षमता के अनुसार course को select कर सकते हैं।
6. Codeacademy(Free and paid)
Codeacademy internet पर most popular website's में से एक है इस website में आपको paid courses के साथ-साथ कई सारे free courses भी मिल जाते हैं।
यहां पर भी आप अपने course को complete करके उस course के अनुसार paid और free में certificate ले सकते हैं।
Also read:
Conclusion
दोस्तों आपको हमारी यह post कैसी लगी जिसमें हमने आपको 5 Best websites जहां से आप new programing language's सीख सकते हैं और coding skills को बेहतर कर सकते हैं आसान Language में बताया।
अगर आपको हमारी पोस्ट 5 Best websites for computer science students पसंद आयी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और social Media पर share कर सकते है। और अगर आपका कोई question है तो आप हमें comment कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी website aktipshindi के new useful post पढ़ना है तो आप notification bell के द्वारा aktipshindi website को free में subscribe कर सकते हैं।
Post a Comment