Google


how to share files using wifi file transder

दोस्तों WiFi की मदद से file share करने के लिए हमारे पास Android के लिए काफी सारे Apps Play store पर available है लेकिन क्या आप जानते हैं android से android में wifi से direct file share कैसे करते हैं 

दोस्तों इस post में हम आपको बताने वाले हैं कि एक android phone से दूसरे android phone में Wi-Fi की मदद से direct file share कैसे कर सकते हैं files को send और receive कैसे कर सकते हैं।

How to Share Files Using WiFi File Transfer

दोस्तों सबसे पहले आपको WiFi File Transfer app download करना है इसे app को आप Google Play store से download कर सकते हैं।


WiFi File Transfer Setup 

दोस्तों इस app को आपको पहले setup करना है इसके बाद इस app का use करके आप direct Wi-Fi और Hotspot की मदद से data को send और receive कर सकते हैं।

Open WiFi File Transfer App

दोस्तों अगर आप phone 1 की files को phone 2 में share कर रहे हैं तो आप इन steps को follow कर सकते हैं।
 
1. इस app को open करते हैं तो आपके सामने कुछ इस तरह का page आएगा अभी यहां पर दोनों फोन connect नहीं है इसलिए यहां पर  No WiFi connection show हो रहा है।


2. अब आपको जिस phone(phone 1) से Files (Data) को share करना है उस phone(phone 1) में WiFi file transfer app open करना है और अब आपको इस phone(phone 1) को दूसरे phone(phone 2) के hotspot से connect करना है।



3. अब आपका phone1 जैसे ही दूसरे phone 2 के hotspot से connect हो जाता है तो आपके सामने एक number आ जाएगा इस number को IP Address (Internet Protocol Address) कहते हैं।


4. अब इस number को आपको दूसरे phone(phone 2) में internet browser app में type करना है आप यहां पर कोई भी browser app use कर सकते हैं अगर आप chrome browser app करते हैं तो उसमें WiFi file transfer app का page ठीक से open हो जाता है।

5. अब आपको अपने chrome browser में search bar में इस number को type कर देना है और search करना है।


6. अब जैसे ही आप (Enter) search button press करते हैं तो यहां पर आपके सामने WiFi file transfer का page open हो जाता है।



7. अब यहां पर आप देख सकते हैं phone 1 के सभी files और folders आपको यहां पर मिल जाएंगे तो आपको जिस भी file को download करना है इस phone(phone 2) में save करना है उस folder में जाएं और file को select कर लें।

8. अब file को select करने के बाद आप यहां पर देख सकते हैं एक download का button है इस पर click करेंगे तो आपका जो file है वह इस phone(phone 2) में download हो जाएगा।



How to send(upload) files using a WiFi file transfer

अब दोस्तों अगर आपको phone 2 से phone 1 में files को share(upload) करना है तो File को send करने के लिए simple upload button पर click करेंगे तो आपके सामने file explore open हो जाएगा और आप अपनी file को select कर ले और ok कर दें।




अब आप यहां पर देख सकते हैं आप जो भी file select करेंगे उसका नाम यहां पर तो हो जाएगा और अब आपको upload के button पर click करते ही आपकी file phone 1 में send हो जाएगी।

Note

दोस्तों इस app में एक limit है इससे आप 5mb से ज्यादा की fies को share नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको इस app का pro version install करना होगा।

Solution

दोस्तों इसका भी solution है आप mod version app use कर सकते हैं जो कि आपको paid apps को free में use करने का सुविधा देता है।

Mod apps kya hote hain? Mod apps k advantages or disadvantages kya hain?

इस app को आप दूसरे phone(phone 2) में install कर सकते हैं इसके बाद जैसे आपने phone 1 से इस phone 2 में files को download किया है वैसे ही आप phone 2 में phone 1 की files को download कर सकते हैं।

Direct WiFi se File Share Kaise Kare

दोस्तों यहां पर simple आपको इस IP url को एक बार browser में open करने के बाद जो page open होता है उस page को आप speed dials में add (+) कर लें या bookmark में add कर लें।


इसके बाद आप जब भी files share करें तो simple आपको WiFi hotspot से phone को connect करना है एक बार app(wifi file transfer) को open कर देना और आप अपने browser में speed dials या bookmark को open करना है।


आप जैसे ही bookmark या speed dials को open करेंगे तो वहां पर wifi file transfer का page open हो जाएगा और आप यहां से आसानी से files को download और upload कर पाएंगे






Conclusion

दोस्तों इस app(wifi file transfer) को एक बार setup करने के बाद आप wifi file transfer की मदद से direct अपनी files को send और receive कर सकते हैं यह apps सभी android phone में work करता है।

दोस्तों इन same steps को follow करके आप computer से mobile में और mobile से computer में भी files को share कर सकते हैं

दोस्तों मुझे उम्मीद है यह post आपके लिए helpful रहा होगा तो अगर आपको यह post अच्छा लगा है और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें आपका अगर कुछ सवाल है तो अब हमें comment कर सकते हैं।

AkTipsHindi website को visit करने के लिए आपका धन्यवाद।


1 Comments

  1. We look forward to continuing gonna share the information because I learned something from it. Thank you. tech tips and tricks Blog

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post